इंग्लैंड वनडे सीरीज से बाहर हुआ टीम इंडिया का खतरनाक खिलाड़ी, शार्दुल ठाकुर को मिला मौका
6 जुलाई,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने शुक्रवार (6 जुलाई) को एक मीडिया रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। बुमराह की जगह मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है।
आयरलैंड के खिलाफ हुए पहले टी-20 मैच में बुमराह के हाथ में चोट लगी थी। इसके बाद वह दूसरे दूसरे टी-20 और फिर इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे। देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
बीसीसीआई द्वारा जारी बयान के अनुसार बुधवार को लीड्स में बुमराह की सर्जरी हुई और अब वापस भारत लौटने वाले हैं। उनकी यह सर्जरी सफल रही औऱ अब उनके इस चोट से उभरने की प्रकिया शुरू होगी।
शार्दुल इस समय में इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं। हाल ही में इंग्लैंड लायंस और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ हुई वनडे ट्राई सीरीज में शार्दुल ने 4 मैचों में 8 विकेट हासिल किए। जिसमें दो विकेट उन्होंने फाइनल मैच में लिए। टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे उन्होंने इस साल के शुरूआत में हुए साउथ अफ्रीका दौरे पर खेला था।
बुमराह का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका है। वह भारत की वनडे और टी-20 टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं। हालांकि यह देखने वाली बात होगी की वह 1 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं।