फ्लेचर ‘मजबूत व्यक्तित्व’ वाले इंसानः रवि शास्त्री

Updated: Thu, Feb 05 2015 12:01 IST

मुम्बई, 09 सितम्बर (हि.स.) । इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये भारतीय टीम के निदेशक रहे रवि शास्त्री ने जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान व भारतीय कोच डंकन फ्लेचर का समर्थन करते हुए उन्हें ‘मजबूत व्यक्तित्व’ वाला इंसान करार दिया है।

शास्त्री ने एक मशहूर वेबसाइट से बात करते हुए फ्लैचर की जमकर तारीफ की जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद आलोचकों के निशाने पर थे। शास्त्री ने कहा, ‘‘वह बेजोड़ हैं। उन्हें कोच के रूप में 100 से अधिक टेस्ट मैचों का अनुभव है जो बहुत ज्यादा हैं। वह तकनीकी रूप से बहुत कुशल हैं। वह मजबूत व्यक्तित्व के धनी हैं। उनका सम्मान किया जाता है। वह टीम में पितातुल्य हैं।’’

उन्होंने कहा कि मैं फ्लैचर को 1983 विश्व कप से जानता हूं। इसके बाद 1984 में मैं भारत अंडर- 25 टीम का कप्तान बनकर जिम्बाब्वे गया था जहां वह मेरे विरोधी कप्तान थे। इसलिए मैं उनकी नेतृत्वक्षमता से वाकिफ था। इसके अलावा संजय बांगड़, भरत अरुण और आर श्रीधर के सहायक कोच होने से फ्लैचर का काम आसान हो गया।

शास्त्री ने कहा, ''फ्लैचर कोच हैं। छोटी से छोटी चीजों को भी वही संभालते हैं। मेरा अनुभव बाहर से काम आया। सचाई यह है कि मैंने खिलाड़ियों को करीब से खेलते हुए देखा है जिससे काफी मदद मिली। मेरा व्यक्तित्व इस तरह का है कि यदि मुझे लगता है कि कुछ कहना है तो मैं चुप नहीं रहता। मैं यह परवाह नहीं करता है कि सामने कौन है।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें