हरफनमौला शोएब मलिक की 5 साल बाद पाकिस्तान टेस्ट टीम में वापसी

Updated: Tue, Oct 06 2015 09:42 IST

लाहौर, 6 अक्टूबर | हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक पांच साल बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। मलिक को इंग्लैंड के साथ संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में 16वें सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

पाकिस्तानी टीम के प्रबंधक इंतिखाब आलम ने चयनकर्ताओं से अनुरोध कर शोएब को टेस्ट टीम में जगह दिलाई है। आलम ने एकदिवसीय मैचों में शोएब के फार्म को देखते हुए यह अनुरोध किया था।

आलम और टीम के मुख्य कोच वकार यूनुस ने चयन प्रमुख हारून राशिद से यह अनुरोध किया था। इसके बाद राशिद ने इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान की अनुमति चाही। खान ने अनुमति दे दी है।

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच संयुक्त अरब अमीरात में 13 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज खेली जानी है। तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मैच अबू धाबी में होगा। दूसरा टेस्ट दुबई और तीसरा शारजाह में खेला जाएगा।

(आईएएनएस)

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें