देवधर ट्रॉफी फाइनल में शुभमन गिल ने ऐसा अनोखा कमाल कर विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया !

Updated: Mon, Nov 04 2019 14:16 IST
twitter

4 नवंबर। केदार जाधव (86), यशस्वी जायसवाल (54) के बाद अंत में कृष्णाप्पा गौतम की तेज तर्रार पारी के दम पर इंडिया-बी ने देवधर ट्रॉफी के फाइनल में इंडिया-सी के सामने 284 रनों का लक्ष्य रखा है। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में खेले जा रहे इस फाइनल मैच में इंडिया-बी के कप्तान पार्थिव पटेल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी और उनकी टीम ने 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 283 रनों का स्कोर खड़ा किया।

फाइनल मैच जीतने के लिए  इंडिया-सी  को 284 रन बनानें होंगे। आपको बता दें कि इंडिया सी की शुरूआत काफी खराब रही है और कप्तान शुभमल गिल समेत 4 विकेट केवल 77 रन पर गिर गए हैं। इंडिया सी के कप्तान शुभनमन गिल केवल 1 रन ही बना पाए। भले ही शुभमन गिल फाइनल में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए लेकिन उन्होंने एक बड़ा और कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

शुभमन गिल देवधर ट्रॉफी के फाइनल में कप्तानी करने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। इस समय शुभमन गिल की उम्र 20 साल और 57  दिन है तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली ने देवधर ट्रॉफी के फाइनल में कप्तानी 21 साल और 124 दिन के दौरान की थी। यानि शुभमन गिल ने कोहली के इस खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें