गांगुली ने विराट कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इन दो खिलाड़ियों को वापस लाने के लिए कहा !

Updated: Sat, Sep 28 2019 14:04 IST
गांगुली ने विराट कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इन दो खिलाड़ियों को वापस लाने के लिए कहा ! Images (twitter)

28 सितंबर । हाल के समय में एक्सपेरिमेंट के तहत टी-20 टीम से भारत के दो कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को टीम से बाहर रख कर युवा स्पिन खिलाड़ियों को मौका दिाय गया है।

ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के इस रणनीति को लेकर अपनी बात रखी है और कहा है कि जितनी जल्दी हो दोनों स्पिनरों को टी-20 टीम में शामिल करना चाहिए।

गांगुली ने सीधे तौर पर कहा है कि 'भारत को रवींद्र जडेजा और क्रुणाल पंड्या के तौर पर दो- दो लेफ्ट आर्म स्पिनर्स की जरूरत नहीं है।

इसके अलावा गांगुली ने टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए कोहली को सलाह दी है। गांगुली ने विराट कोहली को शांत रहने के लिए कहा है।

गांगुली ने कोहली को कहा कि  टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उन्हें काफी सलाह मिलने वाले हैं। ऐसे में कोहली को बस अपना काम करना चाहिए और शांत रहें। इसके साथ - साथ गांगुली ने कहा कि अब समय आ गया है कि कोहली टी-20 टीम के मैन विनर खिलाड़ियों को पहचान लें।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें