भारत की जीत पक्की, साउथ अफ्रीका को इस वजह से मिलेगी हार

Updated: Sat, Jun 10 2017 21:33 IST
भारत बनाम साउथ अफ्रीका ()

10 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों के अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें ग्रुप-बी के अंतिम मैच तक टल गई थीं। यह दोनों टीमें द ओवल मैदान पर रविवार को आमने-सामने होंगी, जहां सेमीफाइनल में जाने के लिए दोनों टीमों को सिर्फ जीत चाहिए। भारत को श्रीलंका ने मात दी थी तो वहीं पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुइस के तहत हराया था। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आ

11 जून को ओवल में दोनों  टीम एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर जीतने के लिए उतरेगी। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में इससे पहले भारत और साउथ अफ्रीकी टीम ने आपस में 3 मैच खेले हैं जिसमें भारत तीनों दफा जीतने में सफल रहा है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आ

साल 2000 के आईसीसी नॉक आउट के सेमीफाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 95 रन से हराया था। इस मैच में सौरव गांगुली ने कमाल की पारी खेलते हुए 141 रन बनाए थे।  भारत की टीम ने 295 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था लेकिन अफ्रीकी टीम केवल 200 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। 

इसके अलावा भारत और साउथ अफ्रीकी टीम 2002 और 2013 में एक दूसरे के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ी थी। साल 2002 में हुआ मैच चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे रोमांचक मैच में से एक था। इस मैच में भारतीय गेंदबाज ने आखिरी समय में जिस अंदाज में गेंदबाजी की उसके चलते हारा हुआ मैच भारत ने जीता था। अफ्रीका को इस रोमांचक मैच में 10 रन से हार का स्वाद चखना पड़ा था।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आ

साल 2013 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 26 रन से हराया था। धवन ने इस मैच में शतक जमाया था और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें