ड्यूमिनी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर BREAKING

Updated: Tue, Jul 25 2017 17:54 IST
ड्यूमिनी टेस्ट सीरीज से बाहर ()

लंदन, 25 जुलाई | दक्षिण अफ्रीका के सीनियर बल्लेबाज ज्यां पॉल ड्यूमिनी को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाकी के दो मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। वह दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। खराब फॉर्म के चलते ड्यूमिनी को सीरीज से बाहर कर दिया गया है। लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों वह सिर्फ 17 रन ही बनाए थे। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, एडेन मारक्राम को टीम में बनाए रखने का फैसला किया है। वह पहले टेस्ट में कप्तान फाफ डु प्लेसिस की जगह टीम में आए थे। अपनी बच्ची के जन्म के कारण डु प्लेसिस पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

डु प्लेसिस के आने के बाद मारक्राम को स्वदेश लौटना था, लेकिन टीम प्रबंधन ने उन्हें रुकने को कहा। टीम के साथ रहने के कारण मारक्राम दक्षिण अफ्रीका-ए टीम के साथ त्रिकोणिया सीरीज में नहीं खेल पाएंगे जो उसे इंडिया-ए और अफगानिस्तान-ए के साथ खेलनी है।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें