तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
5 फरवरी, जोहान्सबर्ग (CRICKETNMORE)। जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3- 0 की अजेय बढ़त ले ली है।
टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 163 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका के तरफ से निरोशन दिक्कवेल्ला ने 74 और उपुल थारंगा ने 31 रन का योगदान दिया। इसके अलावा और कोई भी दूसरा श्रीलंकन बल्लेबाज कोई बड़ा प्रभाव डालने में सफल नहीं रहा। साउथ अफ्रीका के तरफ से गेंदबाज ड्वेन प्रीटोरिउस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए तो वहीं रबादा, ताहिर और अंदिले फेह्लुकवायो को 2 विकेट मिला। पूरा स्कोरकार्ड
3 विकेट खोकर साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य हासिल कर लिया।
164 रन का लक्ष्य साउथ अफ्रीकी टीम ने केवल 3 विकेट खोकर पा लिया। साउथ अफ्रीका के तरफ से ए बी डिविलियर्स ने 61 गेंद पर 60 रन बनाए तो साथ ही हाशिम अमला ने 34 और फाफ डु प्लेस्सिस ने 24 रन का योगदान दिया। जीन पॉल डुमिनी 28 रन बनाकर नॉट आउट रहे। श्रीलंका के तरफ से एल कुमारा और एल मदुशंका ने 2 - 2 विकेट लिए।