साउथ अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा रद्द
ढाका, 3 नवंबर | साउथ अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा अंतत: अनिश्चितकाल के लिए रद्द हो गया। इससे पहले भी साउथ अफ्रीकी टीम बांग्लादेश का आपना दौरा टाल चुकी थी। साउथ अफ्रीकी महिलाएं मंगलवार को ढाका पहुंचने वाली थीं, जहां उन्हें तीन अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और चार टी-20 मैच खेलने थे।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी सोमवार को बताया कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने बीसीबी को दौरा रद्द करने की सूचना दे दी है। सीएसए ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, "दौरा निलंबित करना जरूरी था, क्योंकि उनकी पूरी टीम अभी तैयार नहीं थी।"
सीएसए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोगार्ट ने कहा, "यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि हमारी कई खिलाड़ी निजी सुरक्षा, दूसरे कार्यो और वर्षात के अध्ययन एवं परीक्षाओं के कारण दौरे के लिए उपलब्ध ही नही थीं। "सीएसए ने हालांकि यह भी कहा कि वे दौरे का कार्यक्रम फिर से तैयार करने के लिए बीसीबी के साथ काम कर रहे हैं।
Photo South Africa Twiiter page-