भारतीय टीम में वापसी के लिए श्रीसंत ने तैयार की नई रणनीति, ऐसा कर टीम में कर सकते हैं वापसी

Updated: Fri, Dec 09 2016 20:17 IST

9 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। काफी दिनों से क्रिकेट से दूर चल रहे भारत के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत जल्द ही एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए दिखाई देगें।आपको बता दें कि साल 2013  आईपीएल के दौरान श्रीसंत पर मैच फीक्सिंग का आरोप  लगा था जिसके बाद से श्रीसंत को बीसीसीआई ने क्रिकेट के सारे फॉर्मेट में खेलने से बैन कर दिया था।

VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ जोंटी रोड्स से निकले आगे, ऐसा कठिन कैच लेकर किया कमाल

श्रीसंत ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने की बात सोशल मीडिया पर लाइव चैट के दौरान बताई। श्रीसंत ने बताया कि साल 2017 में होने वाले स्कॉटलैंड लीग में वो मैदान पर गेंदबाजी करते हुए फिर से दिखेंगे। संत ने कहा कि मुझे स्कॉटलैंड लीग में खेलने की अनुमती मिल चुकी है।

मुंबई टेस्ट मैच में अश्विन और जडेजा की स्पिन जोड़ी ने 35 साल बाद रचा ऐतिहासिक कारनामा

गौरतलब है कि क्रिकेट से अलग होने के बाद श्रीसंत केरल से बीजेपी पार्टी में शामिल हुए हैं और जल्द ही वहां से चुनाव लड़ते हुए भी नजर आएगें। इसके साथ – साथ श्रीसंत फिल्मों में भी नजर आनेवाले हैं। श्रीसंत की आने वाली फिल्म का नाम टीम-5 है।

युवराज सिंह की शादी में धोनी ने युवी को दिया ये खास तोहफा, PHOTOS

श्रीसंत ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 27 टेस्ट मैच में 53 विकेट चटकाए थे और वनडे क्रिकेट में श्रीसंत के नाम 170 विकेट दर्ज हैं। EXCLUSIVE VIDEO: जब पार्थिव पटेल लाइव मैच के दौरान बने सुपरमैन धोनी..

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें