IPL 14: हार से परेशान हैदराबाद के सामने मजबूत मुंबई इंडियंस को रोकने की चुनौती,जानें संभावित प्लेइंग XI और रिकॉर्ड

Updated: Mon, May 03 2021 15:52 IST
Image Source: Google

आईपीएल के 14वें सीजन में खराब दौर से गुजर रही सनराइजर्स हैदराबाद लीग के अपने अगले मैच में मंगलवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। हैदराबाद की टीम सात मैचों के अब तक केवल एक ही जीत दर्ज कर पाई है और वह दो पॉइंट के साथ टेबल में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है।

जहां एक ओर हैदराबाद के लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा है, तो वहीं मुंबई ने चेन्नई में खेले गए टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों के बाद अपने प्रदर्शन में निरंतरता हासिल कर ली है। इस मैच में मुख्य मुकाबला हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान और मुंबई के पॉवर हिटर बल्लेबाज कायरन पोलोर्ड के बीच देखने को मिल सकता है।

पोलार्ड के अलावा क्विंटन डीकॉक और कप्तान रोहित शर्मा भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दोनों टीमों के बीच हालिया फॉर्म को देखते हुए मुंबई को जीत का दावेदार माना जा रहा है।

हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच से पहले अचानक अपनी कप्तानी में बदलाव करते हुए डेविड वार्नर को कप्तानी से हटाकर विलियमसन को टीम की कमान सौंपी।

फ्रेंचाइजी ने वार्नर को कप्तान से हटाने के अलावा उन्हें राजस्थान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया था। हैदराबाद को राजस्थान के हाथों 55 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

 

विलियमसन की कप्तानी में हैदराबाद की गेंदबाजी बेहद साधारण रही और राजस्थान के जोस बटलर ने शानदार शतक जड़ दिया। हैदराबाद अगले मैच में अफगान स्पिन मोहम्मद नबी के स्थान पर जेसन होल्डर को टीम में शामिल कर सकती है। नबी को वार्नर की जगह टीम में शामिल किया गया था और वह महंगे साबित हुए थे।

एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड ( SRH vs MI Head to Head)

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में कुल 17 मैच खेले गए हैं। जिसमें मुंबई ने 9 और हैदराबाद ने 8 मैच में जीत हासिल की है। इस सीजन 17 अप्रैल को दोनों के बीच हुए मुकाबले में मुंबई ने 13 रनों से जीत हासिल की थी।

टीमें (संभावित:)

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, राशिद खान, संदीप शर्मा, विजय शंकर, अब्दुल समद, जेसन होल्डर/मोहम्मद नबी, केदार जाधव, खलील अहमद।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम, जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड , क्रुणाल पंड्या, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें