मिकी आर्थर के श्रीलंका टीम से अगल होने पर इमोशनल हुए दिमुथ करुणारत्ने,कहा-आपने हमें खुद पर विश्वास दिलाया 

Updated: Thu, Nov 18 2021 18:41 IST
Sri Lanka cricketers write emotional messages for outgoing coach Mickey Arthur (Image Source: Google)

मिकी आर्थर (Mickey Arthur) द्वारा हेड कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद श्रीलंका के क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर भावुक पत्र लिखा हैं। आर्थर का श्रीलंकाई टीम के साथ आखिरी असाइनमेंट वेस्ट इंडीज के खिलाफ 21 नवंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज है। इसके बाद, क्लब की कोचिंग करने के लिए इंग्लिश काउंटी की ओर से डबीर्शायर का रुख करेंगे।

श्रीलंका टेस्ट टीम के कप्तान, दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने आर्थर की सबसे मेहनती और सहायक कोच के रूप में सराहना की, जब यह घोषणा की गई कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद श्रीलंका के साथ अपना कार्यकाल समाप्त करेंगे।

करुणारत्ने ने ट्विटर पर आर्थर के साथ एक तस्वीर पोस्ट साझा करते हुए कहा, "आपने हमें खुद पर विश्वास दिलाया। कोई भी आपसे अधिक सफलतापूर्वक मार्गदर्शन नहीं कर सका। हम अब तक मिले सबसे मेहनती और सहायक कोच को अलविदा कहने के लिए दुखी हैं। हमें मार्गदर्शन देने के लिए शुक्रिया और आपके आने वाले दिनों के लिए शुभकामनाएं।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

आर्थर इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच भी रह चुके हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें