इस देश ने भी ठुकराया पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने का न्यौता, आतंकी हमले को बताया कारण
28 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के न्यौते को ठुकरा दिया है। पीसीबी के चेयरमैन शहरयार खान ने इस बारे में जानकारी दी। खान ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ये फैसला पिछले सप्ताह लाहौर में हुए आत्मघाती बम हमले के कारण लिया है।
"आईसीसी की बैठकों के दौरान मैंने अपने श्रीलंका क्रिकेट के समकक्ष से बात की थी और उन्हें लाहौर में टी20 मैच खेलने का न्यौत दिया था।मैंने सीरीज की शुरुआत पाकिस्तान में कर के बाकी मैच यूएई में खेलने की बात रखी थी।“
उन्होंने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट प्रमुख ने मुझे आश्वासन दिया था कि वे अपनी सरकार से इसे लेकर बात करेंगे औ मैचों के लिए मंजूरी लेंगे। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
खान ने कहा कि " मैं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के इनकार से थोड़ा आश्चर्यचकित हूं क्योंकि दुनिया में हर जगह आतंकवादी हमले हो रहे हैं और फिर भी वहां खेल जारी है। सुरक्षा काऱणों के चलते पाकिस्तान के साथ ऐसा करना गलत है।
हमनें मार्च के महीने में लाहौर में कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तान सुपर लीग का फाइल मैच का आयोजन किया था।
लाहौर में हुए इस आतंकी हमले के कारण सितंबर में पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान में होने वाले वर्ल्ड इलेवन के टी20 मैचों पर भी सकंट के बादल मंडरा रहे हैं। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS