पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का एेलान, रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से बाहर
25 जुलाई, गॉल (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा। कोच विवाद के बाद भारतीय टीम पहली बार टेस्ट सीरीज के लिए मैदान पर उतरेगी। कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी श्रीलंका के खिलाफ किन - किन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है आईए जानते हैं।
ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
शिखर धवन
शिखर धवन को मुरली विजय की जगह टीम में शामिल किया गया है। शिखर धवन के लिए टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित करने का यह सुनहरा मौका है। शिखर धवन भी चाहेगें कि श्रीलंका के खिलाफ मिले मौके पर खड़ा उतरे और अच्छी परफॉर्मेंस दें। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
अभिनव मुकुंद
केएल राहुल के चोटिल होने से अभिनव मुकुंद का खेलना तय हो गया है। केएल राहुल बुखार से ग्रस्त हो गए जिसके कारण वो पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएगें। इसके अलावा कोहली ने भी पहले ही बता दिया है कि मुकुंद ओपनर के तौर पर शिखर धवन का साथ देगें। मुकुंद के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाला है। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
चेतेश्वर पुजारा
इसमें कोई शक नहीं है कि पुजारा नंबर 3 पर उतरेगें। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा भारत के अहम खिलाड़ी हैं। पुजारा की बल्लेबाजी स्किल श्रीलंकाई आक्रमण को आसानी के साथ खेल सकती है। ऐसे में फैन्स पुजारा से एक बार फिर बेहतरीन परफॉर्मेंस की उम्मीद कर रहे होगों।
कोहली
कप्तान कोहली के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम है। कोच विवाद के बाद पहली बार कोहली मैदान पर उतरेगें। कोहली पर इन दिनों काफी दबाव रहा है। ऐसे में विराट श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में पुरानी बातों को भुलाकर भारत के लिए अच्छी परफॉर्मेंस देने की कोशिश करेगें। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
विराट कोहली 5000 टेस्ट रन बनानें के भी काफी करीब हैं। विराट कोहली से सभी को काफी उम्मीद है।
अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे इस बार श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के लिए मीडिल ऑर्डर में काफी उपयोगी बल्लेबाज हैं। श्रीलंका के खिलाफ मीडिल ऑर्डर में रहाणे का फॉर्म में रहकर खेलकर भारत के लिए काफी लाभदायक होगा। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
ऋद्धिमान साहा
विकेटकीपर के तौर पर साहा भारत के टेस्ट टीम में मजबूत स्तंभ हैं। ऋद्धिमान साहा इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में अच्छा खेल दिखा रहे हैं। कप्तान कोहली चाहेंगें कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में साहा अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से कमाल का परफॉर्मेंस करें।
अश्विन
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। श्रीलंका की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद देने वाली होती है। ऐसे में अश्विन भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी अहम होने वाले हैं।
रवींद्र जडेजा
भारत के टेस्ट टीम में जडेजा का खेलना हमेशा तय है ऐसा इसलिए क्योंकि जडेजा और अश्विन की स्पिन जोड़ी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कमाल का खेल दिखा रही है। श्रीलंका के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों से भारत को काफी उम्मीद है। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव संभालेगें तेज गेंदबाजी आक्रमण
तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी भुवी और उमेश यादव पर होगी। दोनों गेंदबाज इन दिनों लाजबाव फॉर्मे में हैं ऐसे में भारत की टीम 2 तेज गेंदबाजों के साथ पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर आक्रमण करने उतरेगा। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
कुलदीप यादव ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
श्रीलंका में स्पिन गेंदबाजों को काफी फायदा मिलता है ऐसे में सभी के चहेते बन गए चायनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की थी ऐसे में इस युवा स्पिन गेंदबाज को तीसरे स्पिनर के तौर पर टीम में मिलेगा मौका।