युवराज सिंह ने इस टूर्नामेंट में फिर से खेली संघर्षपूर्ण पारी, फैन्स का जीता दिल

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

9 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। युवराज सिंह इस समय भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। अपनी टीम में वापसी को लेकर युवी कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। इतनी ही नहीं घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी देकर युवी अपने फॉर्म को तलाशने की भरपूर कोशिश में हैं।

ऐसे में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में युवराज सिंह पंजाब की तरफ से खेल रहे हैं। इस टी- 20 टूर्नामेंट में युवराज सिंह ने दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए अर्धशतक जमाया। क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS

युवराज सिंह ने अर्धशतक तो जरूर जमाया लेकिन उन्होंने अपने पचास रन पूरे करने के लिए 40 गेंदो का सामना किया। ऐसा करते ही युवराज सिंह अपने  टी-20 क्रिकेट में दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक बनानें में सफल रहे। आगे जाने युवी की कमाल की पारी ►

 

इससे पहले युवी का टी- 20 क्रिकेट में सबसे धीमी अर्धशतक 41 गेंद पर था जो उन्होंने पिछले साल इसी टूर्नामेंट में केरला के खिलाफ जमाया था वैसे आईपीएल में भी युवी के नाम धीमा अर्धशतक दर्ज हुई है।

युवराज सिंह ने 5 मई 2015 को किंग्स इलेवन पंजाब के तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 गेंद पर 57 रन की पारी खेली थी। 

वैसे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब की टीम ने दिल्ली की टीम को 2 रन से हार गई। पंजाब की टीम ने मनन वोहरा के द्वारा 50 गेंदो में 72 रनों की पारी और युवराज सिंह के अर्धशतक के बदौलत 170 रनों का स्कोर खड़ा किया था। क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS

दिल्ली की टीम इस लक्ष्य से 2 रन पीछे रह गई। दिल्ली की ओर के महान गौतम गंभीर ने 54 गेंद पर 66 रन की पारी खेली। दिल्ली की टीम 4 विकेट पर 168 रन बना सकी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें