IND vs NZ: हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, तोड़ दिया युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Sat, Nov 10 2018 17:50 IST
Twitter

10 नवंबर,(CRICKETNMORE)। कप्तान हरमनप्रीत कौर के धमाकेदार शतक के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टी-20 2018 के पहले मुकाबले में 34 रनों से हरा दिया। इस पारी में हरमनप्रीत ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

हरमनप्रीत ने 51 गेंदों में 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 103 रन की तूफानी पारी खेली। इसके साथ ही वर्ल्ड टी-20 के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाली भारतीय क्रिकेटर बन गई है। इस मामले में उन्होंने टीम इंडिया के दिगग्ज ऑलराउंडर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा। 

युवराज ने 2007 में वर्ल्ड टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में 16 गेंदों में 58 रन की तूफानी पारी खेली थी और इस दौरान 3 चौके और 7 छक्के जड़े थे। 

साथ ही हरमनप्रीत टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक मारने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर हैं औऱ वर्ल्ड टी-20 में शतक लगाने वाली तीसरी खिलाड़ी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें