Australia vs England Syndney Test: ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज 2025-26 के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार (6 जनवरी) को पहली पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे
स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। स्मिथ के करियर का यह 37वां शतक है और द्रविड़ के नाम टेस्ट में 36 शतक दर्ज हैं।
सर्वाधिक टेस्ट शतक
51 - सचिन तेंदुलकर
45 - जैक्स कैलिस
41 - रिकी पोंटिंग
41 - जो रूट
38 - कुमार संगकारा
37 - स्टीवन स्मिथ
36 - राहुल द्रविड़
जैक हॉब्स से आगे निकले
एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनका यह 13वां शतक है और इस लिस्ट में उन्होंने जैक हॉब्स (12) को पीछे छोड़ा।
एशेज में सबसे ज्यादा शतक
19 - डॉन ब्रैडमैन
13 - स्टीव स्मिथ
12 - जैक हॉब्स
10 - स्टीव वॉ
9 - वॉली हैमंड
9 - डेविड गोवर
तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 37 शतक जड़ने के मामले में स्मिथ ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। स्मिथ ने 219 पारियों में यह मुकाम हासिल किया जबकि सचिन ने 220 पारियां खेली थी।
सबसे कम पारियों में 37 टेस्ट शतक
212 - रिकी पोंटिंग
218 - कुमार संगकारा
219 - स्टीव स्मिथ*
220 - सचिन तेंदुलकर
240 - जैक्स कैलिस
284 - जो रूट
एलन बॉर्डर को पछाड़ा
एशेज में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एलन बॉर्डर को पीछे छोड़कर स्मिथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं। स्मिथ का एशेज इतिहास में यह 27वां पचास प्लस स्कोर है।