सुपरजाइंट्स को लगा बड़ा झटका, स्टीव स्मिथ आईपीएल से बाहर

Updated: Mon, May 02 2016 09:33 IST

2 मई, नई दिल्ली। आईपीएल 9 में आठ मैचों में से 6 मैच हारने वाली राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के अहम बल्लेबाज औऱ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ चोट के कारण आईपीएल 2016 से बाहर हो गए हैं। 

शुक्रवार को गुजरांत लांयस के खिलाफ अपने T20 करियर का पहला शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ ने बीती रात मुंबई के खिलाफ 23 गेंदों में 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। मैच के दौरन उनकी कलाई में तोट आ गई थी जिसके चलते उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा था ।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयानी जारी कर स्मिथ के चोटिल और आईपीएल से बाहर होने की पुष्टि की। सिडनी पहुंचने पर उनकी बारिकी से चांज की जाएगी। ऑस्ट्रेलिया को जून की शुरूआत में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के साथ ट्राई सीरीज खेलनी है और उससे पहले स्मिथ का फिट होना जरूरी है। 

गौरतलब है कि धोनी की कमान वाली पुणे की टीम खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान चल रही है। इससे पहले टीम के तीन अहम खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस, केविन पीटरसन और हरफनमौला मिशेल मार्श चोट के कारण आईपीएल 2016 से बाहर हो चुके हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें