भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच पर अजहरुद्दीन ने कहा- हमें इन परिस्थितियों में पाक के साथ नहीं खेलना चाहिए

Updated: Mon, Jul 28 2025 22:08 IST
Image Source: IANS
Mohammad Azharuddin: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच की टाइमिंग पर सवाल खड़े किए। भारत और पाकिस्तान को 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होने वाले टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप 'ए' में रखा गया है। कार्यक्रम के अनुसार, दोनों टीमों के बीच लीग मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

अजहरुद्दीन ने आईएएनएस से कहा, "देश के मौजूदा हालात को देखते हुए, हमें यह मैच नहीं खेलना चाहिए। हम जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उनसे सभी वाकिफ हैं।"

अजहर ने पहलगाम आतंकी हमले, उसके बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर, और दोनों देशों के बीच सीमा तनाव का जिक्र किया।

अजहरुद्दीन ने जोर देकर कहा कि अगर खेल संबंध जारी रखने हैं, तो फिर सिलेक्टिव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, "अगर हमें खेलना ही है, तो हमें हर खेल खेलना चाहिए, सिर्फ चुन-चुनकर नहीं।"

पूर्व क्रिकेटर ने स्पष्ट किया कि हालांकि ये उनके अपने विचार हैं और अंतिम निर्णय सरकार व बीसीसीआई को लेना है। उन्होंने कहा, "आखिरकार, सरकार ही तय करेगी कि हमें खेलना चाहिए या नहीं। बोर्ड, सरकार और बीसीसीआई द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।"

उन्होंने आगे कहा, "जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, हमें आगे नहीं बढ़ना चाहिए। हमें पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध तब तक नहीं बनाने चाहिए, जब तक कि राजनीतिक और सीमा तनाव कम न हो जाएं।"

बता दें कि 2012-13 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय क्रिकेट मैच नहीं होने के बावजूद, दोनों टीमें तटस्थ स्थानों पर आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंटों में एक-दूसरे से भिड़ती रही हैं।

आगामी एशिया कप यूएई में खेला जाएगा, जिसके मेजबान शहर दुबई और अबू धाबी होंगे। हालांकि इस प्रतियोगिता का आधिकारिक मेजबान बीसीसीआई है।

बता दें कि 2012-13 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय क्रिकेट मैच नहीं होने के बावजूद, दोनों टीमें तटस्थ स्थानों पर आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंटों में एक-दूसरे से भिड़ती रही हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग शामिल हैं।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें