महिला प्रीमियर लीग: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, यूपी वॉरियर्ज पहले करेगी बल्लेबाजी
नई टीम और नई कप्तान के साथ उतरी यूपी वॉरियर्ज का सीजन में अब तक का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। यूपी सीजन के 4 मैचों में सिर्फ 1 मैच जीत सकी है और अंकतालिका में सबसे नीचे पांचवें नंबर पर है। यूपी के सामने मजबूत मुंबई इंडियंस की चुनौती है। 2 अंक लेने और अपनी पोजीशन मजबूत करने के लिए यूपी को इस मैच में असाधारण खेल दिखाना होगा। अगर यूपी और मैच हारती है तो उसके लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना नामुमकिन हो जाएगा।
पिछले तीन सीजन में 2 बार चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियंस 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। जीत के साथ मुंबई की कोशिश प्लेऑफ की राह मजबूत करने की होगी।
अगर आमने-सामने हुए मुकाबलों की बात करें तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है। कुल 8 मैचों में 5 बार मुंबई विजयी रही है, जबकि 3 बार मैच यूपी के पक्ष में गया है। हालांकि, इस मैदान पर यूपी का पलड़ा भारी है और 3 में से 2 मैच उसके नाम रहे हैं।
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन
हेली मैथ्यूज, गुनालन कमलिनी (विकेटकीपर), अमेलिया केर, नेट साइवर ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, निकोला कैरी, सजीवन सजना, संस्कृति गुप्ता, नल्ला क्रांति रेड्डी, त्रिवेणी वशिष्ठ।
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन
Also Read: LIVE Cricket Score
किरण नवगिरे, मेग लैनिंग (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, श्वेता सेहरावत (विकेटकीपर), क्लो ट्रायोन, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, आशा सोभना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।