धोनी की चेन्नई से भिड़ने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेइंग XI का एलान, ये बड़ा खिलाड़ी बाहर
13 मई,(CRICKETNMORE)। इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली सबसे पहली टीम सनराइजर्स हैदराबाद आज महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को टक्कर देने उतरेगी।
11 मैचों में नौ में जीत हासिल कर टॉप पर बैठी हैदराबाद की कोशिश एक और मैच को जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
अगर हैदराबाद की टीम आज जीत जाती है तो यह उसकी इस सीजन में लगातार सातवीं जीत होगी। पूर्व चैंपियन हैदराबाद में यह क्षमता है कि वह किसी भी बड़े स्कोर को हासिल कर सकती है और किसी भी छोटे का स्कोर का बचाव कर सकती है।
गेंदबाजी में खासकर स्पिन विभाग में राशिद खान और शाकिब अल हसन अच्छा कर रहे हैं। इन्हें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सिद्वार्थ कौल से भी अच्छा साथ मिल रहा है।
टीम की बल्लेबाजी कहीं न कहीं कप्तानल केन विलियमसन के इर्द-गिर्द के ही घूमती दिखाई दे रही हैं जिन्होंने इस सीजन में अब तक छह अर्धशतक लगाए हैं।
शिखर धवन भी फार्म लौट आए हैं और उन्होंने पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ नाबाद 92 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। हालांकि अगर कप्तान असफल होते हैं तो एलेक्स हेल्स और मनीष पांडे को अपने कंधों पर जिम्मेदारी लेनी होगी।
विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के कंधे में दर्द की परेशानी है, ऐसे में आज उनकी जगह श्रीवत्स गोस्वामी को मौका मिल सकता है।
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, शाकिब अल-हसन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, रिद्धिमान साहा/ श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, एलेक्स हेल्स।