RCB से भिड़ने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने किया टीम का एलान, इन 11 खिलाड़ियों को मिला मौका

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
© BCCI

17 मई (CRICKETNMORE)। पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल 2018 के 51वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से भिड़ेगी।   हैदराबाद ने 12 मैचों में से नौ में जीत हासिल की है। वह 18 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

हैदराबाद की बल्लेबाजी अब तक ज्यादातर कप्तान केन विलियमसन के जिम्मे ही रही है है उन्होंने अभी तक कुल 544 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट से आगे बढ़ते हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला भी बोलने लगा है। उन्होंने अभी तक कुल 369 रन बनाए हैं। 

टीम की कोशिश एक और जीत हासिल कर अपने पहले स्थान को कायम रखने की होगी। 

बल्लेबाजी में धवन और विलियमसन के अलावा कोई और आगे नहीं आ पाया है। युसूफ पठान, मनीष पांडे, शाकिब अल हसन अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखने में सफल नहीं रहे हैं। 

 

टीम की ताकत उसकी गेंदबाजी है और इसी के दम पर वह लगातार जीत के रास्ते पर बनी हुई है। राशिद खान, शाकिब, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा जैसे गेंदबाजों के रहते टीम ने छोटे से छोटे से लक्ष्य का बचाव किया है।

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, शाकिब अल-हसन, मनीष पांडे, युसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी/ रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, एलेक्स हेल्स।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें