INDvsSL: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ श्रीलंका का ये खतरनाक खिलाड़ी, टीम पर आई मुसीबत

Updated: Tue, Aug 01 2017 12:41 IST

1 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल पीठ में ऐंठन के कारण दूसरे टेस्ट मैच में से बाहर हो गए हैं।

उन्हें पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था क्योंकि टीम ने प्लेइंग इलेवन में दो तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप और लाहिरू कुमार को खिलाने का फैसला किया था। 

लकमल इस टेस्ट सीरीज में चोटिल होने वाले श्रीलंका के दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले ऑलराउंडर असेला गुणारत्ने अंगूठा टूटने के कारण 6 हफ्तों के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए हैं।ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

इसके अलावा टीम के प्रमुख गेंदबाज औऱ कार्यवाहक कप्तान रंगना हेराथ के गेंदबाजी वाले हाथ की अंगुली में चोट लगी है। जिसके कारण वह भारत के खिलाफ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे। वह दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट हैं या नहीं इस लेकर अभी संशय बरकरार है। 

वहीं निमोनिया की वजह से पहला टेस्ट नहीं खेलने वाले टीम के कप्तान दिनेश चांदीमल की वापसी हुई है और वह कोलंबों में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम की कमान संभाल सकते हैं। 
भारत में गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 304 रन से हरा दिया जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में उसकी सबसे बड़ी हार है।ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें