धोनी नहीं, सुऱेश रैना ने इस दिग्गज क्रिकेटर को दिया टीम इंडिया में धमाकेदार वापसी का श्रेय

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Suresh Raina Team India (© BCCI)

17 मई, (CRICKETNMORE)। मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना ने दो साल बाद साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान टीम इंडिया में वापसी की। जिसका कारण उनका घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन फॉर्म और यो-यो टेस्ट पास करना था।  टीम इंडिया में अपनी इस वापसी के लिए रैना ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को श्रेय दिया है। 

एबी डी विलियर्स की वाइफ हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

रैना ने खराब रणजी सीजन के बाद घरेलू टी20 टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी की और बंगाल के खिलाफ 126 रन की तूफानी पारी खेली, जिससे उनकी किस्मत पलटी।  

 

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सुरेश रैना ने बताया कि टीम इंडिया से बाहर रहते हुए अपने बुरे समय में बंगाल के खिलाफ खेली गई शतकीय पारी ने सबकुछ हबल दिया। रैना ने कहा “ वह एक महत्वपूर्ण पारी (126 बनाम बंगाल) थी। मैं अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहा था और ज्यादा रन नहीं बना पाया था। मैं पहली और दूसरी गेंद पर आउट हो रहा था, तो बंगाल के खिलाफ कोलकाता के खिलाफ शतक सही समय पर आया और काफी सुखद रहा।”

रैना ने अपनी शानदार वापसी का श्रेय सौरव गांगुली को देते हुए कहा, “ बंगाल के खिलाफ मैच के बाद मैं और हरभजन सिंह डीनर के लिए सौरव गांगुली के घर गए थे। हमनें इस दौरान चर्चा की कैसे दादा ने साल 206 में टीम इंडिया में वापसी की थी। मैं भी उसी तरह की परिस्थिति में था। दादा के साथ बातचीत मेरे लिए बहुत फायेदमंद और लकी साबित हुई। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें