T20 WC 2024,Super 8: भारत-अफगानिस्तान का एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड,रोहित शर्मा-सूर्यकुमार के पास इतिहास रचने का मौका

Updated: Wed, Jun 19 2024 13:05 IST
T20 World Cup 2024 india vs afghanistan t20 head to head record stats preview (Image Source: Google)

India Vs Afghanistan Stats Preview: रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला सुपर 8 राउंड मैच खेलने उतरेगी। भारत के समय अनुसार ये मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा। 

जहां टीम इंडिया तीन जीत और बेनजीता रहे मुकाबले के साथ इस राउंड में पहुंची है, वहीं अफगानिस्तान को तीन शानदार जीत के बाद ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। अफगानी टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, ऐसे में इस मैच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। इस अहम मुकाबले से पहले आपको बताते हैं कुछ Important बातें।

आजतक नहीं मिली जीत

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड इतिहास में कुल तीन मैच खेले गए हैं और तीनों भारतीय टीम ने ही जीते हैं। वहीं ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत-अफगानिस्तान के बीच अभी तक 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 7 मैच जीते हैं औऱ 1 मैच बनेतीजा रहा है।

 

 विराट कोहली औऱ रोहित शर्मा की टक्कर

रोहित शर्मा-विराट कोहली के बीच इस मैच में टी-20 इंटरनेशनल में रनों के मामले में आगे निकलन की रेस होगी। फिलहाल दोनों इस फॉर्मेट में रनों के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। कोहली ने 112 पारियों में 4042 रन और रोहित ने 146 पारियों में 4042 रन बनाए हैं। 

रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका

कप्तान रोहित अगर इस मैच में 6 छक्के जड़ने मे कामयाब हो जाते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 200 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। 

सूर्या के पास धोनी को पछाड़ने का मौका

Also Read: Live Score

सूर्यकुमार यादव अगर 60 रन बना लेते हैं तो भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी औऱ दिनेश कार्तिक को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच जाएंगे। उन्होंने अभी तक 261 पारियों में 7373 रन बनाए हैं। वहीं धोनी के नाम 342 पारी में 7432 रन और कार्तिक के नाम 356 पारी मे 7407 रन दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें