IND VS SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ छठे वनडे में इन 5 रिकॉर्ड्स पर होगी टीम इंडिया की नजर

Updated: Thu, Feb 15 2018 20:37 IST

15 फरवरी, (CRICKETNMORE)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में वनडे सीरीज का छठा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास 5 दिलचस्प रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। आइए जानते हैं.

ऑस्ट्रेलिया की बराबरी का मौका

कोहली एंड कंपनी सेंचुरियन में खेला जाने वाला छठा और आखिरी वनडे मैच जीत जाती है तो सीरीज 5-1 से उसके नाम हो जाएगा। यह दूसरा मौका होगा जब साउथ अफ्रीका को साउथ अफ्रीका में कोई विरोधी टीम एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में पांच मैच हराएगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2002-03 में ये कारनामा किया था। 

कुलदीप वर्ल्ड रिकॉर्ड से 3 कदम दूर

कुलदीप यादव अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले छठे वनडे में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट इतिहास में एक द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन  जाएंगे। अब तक के 5 मैचों में कुलदीप ने 16 विकेट हासिल किए हैं। इस समय ये रिकॉर्ड अमित मिश्रा और जवागल श्रीनाथ के नाम है, जिन्होंने 18 विकेट लिए है। श्रीनाथ ने साल 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 वनडे मैच की सीरीज में और मिश्रा ने साल 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैच की सीरीज में 18 विकेट चटकाए थे। 

 

धोनी पूरे करेंगे 400 शिकार

अगर एमएस धोनी इस मैच में 3 कैच पकड़ लेते हैं या फिर स्टंपिंग कर लेते हैं तो वह भारत के लिए बतौर विकेटकीपर अपने 400 शिकार पूरे कर लेंगे। बता दें धोनी ने तीन कैच और तीन स्टम्पिंग एशिया इलेवन के लिए खेलते हुए की है।

धोनी बन सकते हैं 10 हजारी

एमएस धोनी अगर 33 रन बना लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में 10000 हजार रन पूरे कर लेंगे। धोनी यह कारनामा करने वाले भारत के चौथे और दुनिया के 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने 10 हजार से ज्यादा वनडे रन बनाए हैं। वह श्रीलंका के कुमार संगाकारा के बाद इस मुकाम को हासिल करने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन जाएंगे। 

रहाणे के 3000 रन

टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज अंजिक्या रहाणे अगर इस मैच में 80 रन बना लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में उनके 3000 रन पूरे हो जाएंगे। रहाणे यह कारनामा करने वाले भारत के 20वें और दुनिया के 148वें खिलाड़ी बन जाएंगे।

(सौरभ शर्मा/CRICKETNMORE)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें