टीम इंडिया आगामी वर्ल्ड कप में बहुत सारे लोगों को चौका सकती है : सचिन तेंदुलकर
लंदन, 09 नवंबर (हि.स.) । लंदन में महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी आत्मकथा के विमोचन के समय 2015 वर्ल्ड कप की बात करते हुए कहा कि टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करते हुए काफी लोगों को चौका सकती है।
सचिन लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर अपनी आत्मकथा “प्लेइंग इट माई वे” के विमोचन के लिए मौजूद थे जहां उन्होंने भारतीय फिरकी गेंदबाजों पर विश्वास जताते हुए उनकी वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाने की बात कही। जिसके दम पर भारत 2015 का वर्ल्ड कप जीत सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत बहुत सारे लोगों को चौंका सकता है और मुझे यह भी लगता है कि स्पिनर अच्छी भूमिका निभायेंगे। उनका कहना है कि लोग तेज गेंदबाजों के लिए पिचों की बात कर रहे हैं लेकिन मैदानों के आकार के कारण, मुझे लगता है कि स्पिनर महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
सचिन का मानना है कि इस मुकाबले में आस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं। वहीं इन तीनों टीमों के अलावा भारत सेमी फाइनल में पहुंच सकता है। उन्होंने इंग्लैंड की दावेदारी पर संदेह व्यक्त किया, और कहा कि इस खेल में कुछ भी संभव है लेकिन इस समय मुझे नहीं लगता है कि इंग्लैंड प्रतियोगिता में शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप