पहले टेस्ट के बारे में पुष्टि होने तक एडीलेड में ही रहेगी भारतीय टीम

Updated: Sat, Jan 31 2015 12:10 IST

एडीलेड /नई दिल्ली, 01 दिसम्बर (हि.स.) । भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिसबेन जाने की बजाय एडीलेड में ही रूकने का फैसला किया है। । भारतीय टीम को पहले टेस्ट के लिये आज ब्रिसबेन रवाना होना था लेकिन फिलीप ह्यूज की मौत के बाद वह टेस्ट स्थगित कर दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्विटर पर कहा, ‘‘ पहले टेस्ट के बारे में पुष्टि होने तक भारतीय टीम एडीलेड में ही रहेगी।’’

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की खबरों के अनुसार ब्रिसबेन टेस्ट जनवरी में हो सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि अभी तक नये कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया है। ह्यूज का अंतिम संस्कार बुधवार को उसके शहर मैक्सविले में होगा। इसके अगले दिन से ही पहला टेस्ट शुरू होना था। रपटों में यह भी कहा गया है कि ब्रिसबेन टेस्ट रद्द भी हो सकता है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीसीसीआई इसे सात जनवरी से शुरू हो रहे सिडनी टेस्ट के बारे और त्रिकोणीय वनडे श्रृंखला से पहले कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें