आईपीएल की टीमों के प्रतिनिधियों से मिले ठाकुर और शुक्ला

Updated: Thu, Oct 29 2015 10:05 IST

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर -  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बुधवार को आईपीएल की छह टीमों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उन्हें बोर्ड की कार्यकारी समिति में अगले दो साल के लिए आईपीएल के बारे में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। 

बीसीसीआई के एक बयान में ठाकुर ने कहा है, "हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि हमारे सभी संबद्ध पक्ष हर स्तर पर हमारे साथ शामिल रहें। यह जरूरी है कि हम फ्रेंचाइजी को अपने विचारों से अवगत कराएं और वीवो आईपीएल सीजन 2016 और 2017 के लिए की गई सिफारिशों और उनकी वजहों से अवगत कराएं। फ्रेंचाइजी ने संतुष्टि जताई और आईपीएल के प्रति अपना समर्थन जताया। हम आने वाले सालों में बेहतरीन आईपीएल सीजन के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

सभी फ्रेंचाइजी को बताया कि 2016 और 2017 में भी आईपीएल में 8 टीमें ही रहेंगी। दो टीमों के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया 9 नवंबर को बीसीसीआई की आम सभा के बाद शुरू होगी। उन्हें अगले दो सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई।

भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स दो साल तक आईपीएल में भाग नहीं ले सकेंगी। उनकी जगह दो नई टीमें इन दो सालों में नजर आएंगी।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें