कोच पद के उम्मीदवारों से पूछे गए ये तीन सवाल, सवाल ऐसे कि दिमाग चकरा जाए

Updated: Tue, Jul 11 2017 16:46 IST

11 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)> टीम इंडिया के लिए कोच का ऐलान 10 जुलाई को ही होना था लेकिन क्रिकेट सलाहकार समिती ने कोच की घोषणा करने में देरी करते हुए बयान दिया है कि कोहली से बातचीत करने के बाद ही कोच पद का ऐलान किया जाएगा।

10 जुलाई को कोच पद के लिए रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, रिचर्ड पायबस, टॉम मूडी समेत लालचंद राजपूत का इंटरव्यू लिया गया था। ऐसे में कयास ये लग रहे है कि कोहली से सीएसी की टीम कोच के बारे में सलाह मशविरा करना चाहती है।  अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

इसके अलावा क्रिकेट के फैन्स इस बात को लेकर भी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं कि आखिरी में सीएसी की टीम कोच पद के उम्मीदवार से क्या सवाल पूछी होगी। इस बारे में खुलासा हुआ है।  आगे क्लिक करके जाने आखिर वो तीन सवाल कौन- कौन से थे।►


टी-20 में हार के बाद भड़के कोहली, इसे ठहराया हार का जिम्मेदार

एक न्यूजपेपर के खबर के अनुसार सीएसी के द्वारा पूछे गए सवाल का खुलासा किया गया है। खबरों की माने तो सौरव गांगुली एंड कंपनी ने कोच पद के उम्मीदवारों से 3 साल पूछे।

पहला सवाल; 2019 वर्ल्ड कप के लिए उनकी सोच क्या है?

दूसरा सवाल: एक टीम में कप्तान की तुलना में कोच की क्या भूमिका होती है?

तीसरा सवाल: कप्तान और कोच के बीच अनबन होते आप इस माहौल से कैसे निपटेगें?

अब देखना होगा कि आखिरी सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की टीम कब भारतीय टीम के नए कोच की घोषणा करती है। गौरतलब है कि जुलाई के आखिरी में भारत की टीम श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली है।   अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

श्रीलंका दौरे में टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। अब देखना होगा कितने समय के बाद सीएसी की टीम अपना आखिरी फैसला सुनाती है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें