वनडे के इतिहास में एक पारी में दूसरी बार बने तीन शतक

Updated: Sun, Oct 25 2015 12:22 IST

मुंबई, 25 अक्टूबर| भारत के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को जारी पांचवें वनडे में साउथ अफ्रीकी टीम ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अपने पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। साउथ अफ्रीका ने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय के इतिहास में किसी एक पारी में तीन बल्लेबाजों द्वारा शतक लगाने के अपने ही कीर्तिमान की बराबरी कर ली।

रविवार को जारी मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक (109), फॉफ डू प्लेसिस (133) और अब्राहम डिविलियर्स (119) ने शतकीय पारियां खेलीं।

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीकी टीम ने इसी वर्ष 18 जनवरी को जोहांसबर्ग के न्यू वांडर्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कीर्तिमान स्थापित किया था। उस मैच में भी शतक लगाने वाले तीन बल्लेबाजों में डिविलियर्स शामिल थे।

डिविलियर्स के अलावा उस मैच में हाशिम अमला और रिली रोसू ने शतकीय पारियां खेलीं।

रविवार को भारत के खिलाफ जारी वनडे मैच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मैच है और सीरीज का निर्णायक मैच भी, क्योंकि इससे पहले चार मैचों में दोनों ही टीमें 2-2 से बराबरी पर हैं

 (आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें