वो 3 खिलाड़ी जो आईपीएल में हैं Underpaid... लिस्ट में शामिल है एक कप्तान

Updated: Thu, Nov 30 2023 11:23 IST
Faf Du Plessis

इंडियन प्रीमियर लीग में दुनियाभर के खिलाड़ी खेलना चाहते हैं क्योंकि IPL दुनिया की नंबर 1 टी20 लीग है और इसके अलावा यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को खूब पैसा भी मिलता है। आईपीएल ने रातों-रातों कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत और लाइफ स्टाइल को बदला है। लेकिन आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो आईपीएल में भी फिलहाल अंडरपेड हैं।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

इस लिस्ट में सबसे पहले हमने शामिल किया है जसप्रीत बुमराह को। बुमराह मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं और साल 2013 से एमआई के साथ जुड़े हुए हैं। उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम 12 करोड़ रुपये देती है। एक तरफ 12 करोड़ रुपये बहुत नजर आते हैं, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि अगर बुमराह बीते समय में एक बार फिर ऑक्शन में उतरते तो उन्हें 12 करोड़ से ऊपर कोई भी फ्रेंचाइजी देने को तैयार हो जाती।

मुंबई इंडियंस की टीम में कप्तान रोहित शर्मा को 16 करोड़ रुपये की सैलेरी दी जाती है, वहीं विकेटकीपर बैटर ईशान किशन के लिए एमआई ने 15.25 करोड़ रुपये खर्चे हैं। इतना ही नहीं, अब MI की टीम में हार्दिक भी शामिल हो चुके हैं और उन्हें भी 15 करोड़ तक की सैलेरी मिलने वाली है, ऐसे में बुमराह की सैलेरी को अंडरपेड कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा।

 

रिंकू सिंह (Rinku Singh)

इस लिस्ट में शामिल दूसरे खिलाड़ी का नाम है रिंकू सिंह। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने भी बीते समय में खूब नाम बनाया है। रिंकू ने आईपीएल के बीते दो सीजन में 148 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, आईपीएल 2023 में तो रिंकू एक मैच फिनिशर बनकर सामने आए और उन्होंने केकेआर के लिए 14 मैच खेलकर 59.25 की औसत और 149.53 की स्ट्राइक रेट से 474 रन ठोके। रिंकू का ऐसा कमाल प्रदर्शन रहा कि अब वह इंडियन टीम का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन आईपीएल में केकेआर की तरफ से उन्हें 55 लाख की सैलेरी मिल रही है। ऐसे में उन्हें भी अंडरपेड कहना बिल्कुल भी गलत नहीं है। ऑक्शन में अपना नाम भेजकर रिंकू 55 लाख से पांच गुना ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis)

हमारी लिस्ट में एक कप्तान भी शामिल हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं RCB के कैप्टन फाफ डु प्लेसिस की। डु प्लेसिस दुनियाभर में टी20 क्रिकेट खेलने का अनुभव रखते हैं और रनों का अंबार लगाकर हर बार खुद को साबित कर चुके हैं। एक तरह वह आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ उन्हें अपने कई साथी खिलाड़ियों की तुलना में काफी कम पैसे मिल रहे हैं।

Also Read: Live Score

फाफ को आरसीबी की टीम ने 7 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी विराट को 15 करोड़ रुपये, ग्लेन मैक्सवेल को 11 करोड़ रुपये और कैमरून ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपये दे रही है। ऐसे में फाफ को अंडरपेड कहना कही से गलत नहीं है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें