ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में बुमराह रच सकते है इतिहास, तोड़ सकते है कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Sat, Dec 21 2024 17:51 IST
Image Source: Google

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अच्छी फॉर्म में चल रहे है। आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बुमराह टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव को पछाड़ते हुए सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय बन सकते है। 

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह के नाम इस समय 43 टेस्ट मैच में 194 विकेट दर्ज है। वो 200 विकेट लेने से मात्र 6 विकेट दूर है। भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने के मामलें में कपिल देव टॉप पर है। इस महान ऑलराउंडर ने मार्च 1983 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए अपने करियर के 50वें टेस्ट में 200वां विकेट हासिल किया था। 

बुमराह इस समय जिस शानदार फॉर्म में चल रहे है वो कपिल देव के इस रिकॉर्ड को आसानी से मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में तोड़ सकते है। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। वो तीन मैचों में अभी तक 21 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता हासिल कर चुके हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। 

BGT 2024-25 के लिए भारत का स्क्वाड: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

BGT 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें