टिम साउदी ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया अनोखा T20I रिकॉर्ड, राशिद खान को छोड़ा पीछे

Updated: Sun, Jan 21 2024 11:01 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने रविवार (21 जनवरी) को पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में अपने कोटे के चार ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने फखर जमान (33) और हसीबुल्लाह खान (0) को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

 

साउदी टी-20 इंटरनेशनल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। साउदी के पाकिस्तान के खिलाफ 23 मैच में 38 विकेट हो गए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान को पीछे छोड़ा, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 18 मैच में 37 विकेट लिए हैं। 

बता दें कि साउदी टी-20 इंटरनेशनल के सबसे सफल गेंदबाज हैं, उनके नाम 119 पारियों में 157 विकेट दर्ज हैं। 

पाकिस्तान ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को 42 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने क्लीन स्वीप को टाल दिया औऱ न्यूजीलैंड ने 4-1 से सीरीज अपने नाम की। 3 विकेट लेने के लिए इफ्तिखार अहमद को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।  

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने 38 रन और फखर जमाल ने 33 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को 12 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा,जिसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए, वहीं फिन एलन ने 22 रन और टिम सेफर्ट ने 19 रन की पारी खेली। सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए और न्यूजीलैंड 17.2 ओवर में 92 रन पर ऑलआउट हो गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें