गेंदबाजों के कमियों को दूर करने के लिए और समय की जरूरत : बी अरुण

Updated: Thu, Feb 05 2015 15:21 IST

सिडनी/नई दिल्ली, 06 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन का बचाव करते हुए गेंदबाजी कोच बी अरुण ने आज कहा कि उनके युवा गेंदबाजी आक्रमण पर अब भी काम चल रहा है और इसे कमियों को दूर करने के लिए और समय की जरूरत है। सलामी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और क्रिस रोजर्स ने पहले विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की जिससे आस्ट्रेलिया ने पहले दिन दबदबा बनाया। अरुण ने बाद में कहा कि गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में और निरंतरता लाने की जरूरत है।

अरुण ने कहा, ‘‘हमें मौजूदा स्थिति की तुलना में अपने प्रदर्शन में और अधिक निरंतरता लाने की जरूरत है। कई मौकों पर हमने अनुशासित प्रदर्शन किया लेकिन मुझे लगता है कि प्रदर्शन में निरंतरता सफलता की कुंजी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस पर काफी काम करने की जरूरत है। हम और अधिक अनुशासित बनने और प्रदर्शन में निरंतरता लाने पर काम कर रहे हैं। आप जिस भी विकेट पर गेंदबाजी करते हो वह दूसरे से अलग होता है। अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपको विकेट से सामंजस्य बैठाना पड़ता है।’’

ईशांत शर्मा को बायें घुटने में दर्द के कारण मौजूदा टेस्ट से आराम दिया गया और ऐसे में अंतिम एकादश में अनुभवी की कमी दिख रही थी। अरुण से जब पूछा गया कि आसान पिच पर क्या यह भी एक कारण था तो उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम युवा है और हम पुनर्गठन और सीखने के दौर से गुजर रहे हैं। अब तक हमने अच्छा प्रदर्शन किया है और इस श्रृंखला में हम काफी प्रतिस्पर्धी रहे हैं।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें