Tom Latham ने 137 रन बनाकर बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बने
न्यूजीलैंड के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज टॉम लैथम (Tom Latham Test Records) ने माउंड मॉन्गनुई के बे ओवल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन शानदा बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 15वां शतक लगाया। लैथम ने 246 गेंदों में 137 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 1 छक्का जड़ा और इस शतकीय पारी के साथ उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया।
लैथम ने इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर अपने 6000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। बता दें कि उन्होंने अपने करियर में 1 टेस्ट में नंबर 3 पर 1 टेस्ट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की है।
न्यूजीलैंड के लिए बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर जॉन राइट हैं, जिन्होंने 5260 रन बनाए थे।
गौरतलब है कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 334 रन बना लिए हैं। लैथम के अलावा डेवोन कॉनवे 279 गेंदों में 178 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें वह 25 चौके जड़ चुके हैं। कॉनवे-लैथम ने मिलकर पहले विकेट के लिए 86.4 ओवर में 323 रन की साझेदारी की। न्यूजीलैंड के 95 साल के टेस्ट इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब पहले विकेट के लिए 300 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी हुई है।
इससे पहले साल 1972 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही ग्लेन टर्नर और टेरी जार्विस ने पहले विकेट के लिए 387 रन की साझेदारी की थी।
बता दें कि मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल लैथम पहले स्थान पर हैं। अभी तक 5 पारियों में उन्होंने 326 रन बनाए हैं।