चेन्नई और कोलकाता के बीच मैच कल, दर्शकों को रोमांच की गारंटी

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

नई दिल्ली, 03 नवंबर (हि.स.) । इंडियन सुपर लीग में कल चेन्नइयिन एफसी और एटलेटिको डि कोलकाता आमने-सामने होंगे। कप्तान लुईस गार्सिया इलानो ब्लूमेर की मौजूदगी वाली चेन्नइयिन एफसी के खिलाफ एटलेटिको डि कोलकाता के आक्रमण की कमान संभालेंगे तो दर्शकों को रोमांच की सौगात मिलने की गारंटी रहेगी। अब तक इस फुटबॉल लीग के पहले सत्र में कोलकाता और चेन्नइयिन अंकतालिका में शीर्ष दो स्थानों पर है। कोलकाता ने पांच मैचों में से तीन जीते और दो ड्रा खेले हैं जबकि चेन्नई ने चार मैचों में तीन जीते और एक गंवाया है।

कोलकाता को पिछले मैच में केरला ब्लास्टर्स ने ड्रा पर रोका जबकि चेन्नई ने मुंबई सिटी एफसी को 5–1 से हराया। कोलकाता को फार्म में चल रहे स्ट्राइकर फिकरू तेफेरा की कमी खलेगी जो अनुशासनात्मक कारणों से एआईएफएफ का दो मैचों का निलंबन झेल रहे हैं। चेन्नइयिन एफसी ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर अब तक तीनों मैच खेले हैं। उसके मारकी खिलाड़ी मैनेजर सह कप्तान मार्को मात्तेराजी घरेलू मैदान पर कोलकाता जैसी शीर्ष टीम को हराने को बेताब होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें