धोनी के रिटायरमेंट से लेकर एंडरसन के 600 विकेट तक, जाने साल 2020 में क्रिकेट की दुनिया की टॉप-5 बड़ी घटनाएं

Updated: Thu, Dec 31 2020 15:14 IST
Top 5 biggest Cricket Moments in 2020

साल 2020 में कुछ महीने बीत जाने के बाद पहले ऐसा लगा कि शायद इस साल अब कोई क्रिकेट देखने को नहीं मिलेगा। इस दौरान भी कई छोटी-मोटी घटनाएं देखेने को मिली जिसने क्रिकेट फैंस के जीवन में फिर से एक नयी रोशनी दिखाई। हालांकि इस साल क्रिकेट के मैदान पर ना सिर्फ खुशी वाली चीजें देखेने को मिली बल्कि कुछ ऐसी भी घटनाएं देखने को मिली जिसने पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को थोड़ा गम भी दिया। 

आइये आज जानते है क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले द्वारा चुने गए 2020 के टॉप-5 सबसे खास लम्हों को। 


1) महेंद्र सिंह धोनी का रिटायरमेंट

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह ने लगभग 15 सालों तक देश के लिए क्रिकेट खेला और आखिरकार 15 अगस्त 2020 को उन्होंने क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। धोनी ने जैसे ही अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट डाला की अब वो कभी भी भारतीय जर्सी में मैदान पर नजर नहीं आएंगे वैसे ही कई क्रिकेट फैंस को थोड़ा सदमा लगा। धोनी के साथ-साथ उनके साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी उसी दिन क्रिकेट को अलविदा कहा।


2) जेम्स एंडरसन के टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन जिन्होंने साल में क्रिकेट में डेब्यू किया और उन्होंने इस साल पाकिस्तान के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में अपने टेस्ट करियर के 600 विकेट पूरे किये। एंडरसन से पहले केवल 3 गेंदबाजों ने ही यह कारनामा किया है और तीनों ही स्पिनर है लेकिन किसी तेज गेंदबाज का इतने लंबे समय तक खेलकर यह उपलब्धि हासिल करना किसी अजूबे से कम नहीं है। एंडरसन से पहले श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न और फिर तीसरे नंबर पर भारत के बेहतरीन लेग स्पिनर अनिल कुंबले मौजूद है।


 3) टी-20 महिला वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए पहुंचे लगभग 1 लाख लोग

इस साल मेलबर्न के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया। यह मैच इसलिए सुर्ख़ियों में रहा क्योंकि इस बड़े मुकाबले को देखने के लिए मैदान पर 86,174 दर्शक मौजूद थे। यह किसी भी फाइनल मुकाबले के लिए एक रिकॉर्ड था।

 

4) नहीं थमा आईपीएल का सिलसिला

कोरोना के कारण आईपीएल इस बार अपनी तय समय यानी अप्रैल-मई में शुरू नहीं हो पाया। क्रिकेट फैंस को लगा कि शायद 2008 से पहली बार ऐसा होगा जब आईपीएल में वो सभी खिलाड़ियों को एक जगह खेलते हुए नहीं देख सकते। लेकिन सभी के चेहरे पर खुशी तब लौटी जब बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर यह घोषणा की आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से शुरू होगा।

5) मेलबर्न के मैदान पर भारत ने लहराया जीत का परचम

जब भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की घोषणा हुई तब कई लोगों का यह कहना था कि भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में 4-0 से हार मिलेगी। टेस्ट सीरीज की शुरुआत भी कुछ उसी तरीके से ही जब भारत को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट से करारी हार मिली।

हालांकि मेलबर्न के मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। यह जीत इसलिए यादगार रही क्योंकि भारत ने इस मैच को अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में बिना कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा जैसे बड़े खिलाडियों की अनुपस्तिथि में जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें