ये हैं सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। इसके लिए उन्हें अपने दो मैचों में 9 विकेट हासिल करने होंगे। शमी ने अब तक खेले गए 49 वनडे मैचों में 91 विकेट हासिल किए हैं। आइए हम आपको बताते हैं वऩडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में।
5. इमरान ताहिर
साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। ताहिर ने वनडे में 100 विकेट हासिल करने के लिए मात्र 58 मैच खेले। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
4. ब्रेट ली
क्रिकेट के इतिहास के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ब्रेट ली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। ली ने 55 वनडे मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। डेब्यू के तीन साल के अंदर ही ये रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिए था। ब्रेट ली ने अपने वनडे करियर में 221 मैचों में कुल 380 विकेट चटकाए थे। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
3.शेन बॉन्ड
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड वनडे क्रिकेट में सबसे तेज विकेटों का शतक पूरा करने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। बॉन्ड ने 54 वनडे मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी। बॉन्ड ने 82 वनडे मैच में कुल 147 विकेट मिले। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
2. सकलेन मुश्ताक
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलेन मुश्ताक वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने सिर्फ 53 वनडे मैचों में ये कारनामा किया था। उनके नाम 19 साल तक सबसे तेज 100 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड रहा था। सकलेन ने अपने पूरे करियर में 169 वनडे मैचों में 288 विकेट हासिल किए थे।
1. मिचेल स्टार्क
वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम हैं। भारत के खिलाफ 2010 में डेब्यू करने वाले स्टार्क ने सबसे तेज 52 वनडे मैचों में 100 विकेट चटकाए थे। उन्होंने पहले 28 मैचों में सिर्फ 49 विकेट चटकाए थे, इसके बाद अगले 24 मैचों में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 52 विकेट हासिल किए थे।