इमरान ताहिर ने टी-20 इंटरनेशनल में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दो गेंदबाज ही कर पाए हैं ऐसा कारनामा

Updated: Wed, Oct 10 2018 11:49 IST
Twitter

10 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

मैन ऑफ द मैच रहे इमरान ताहिर ने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। यह उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन है। इसके साथ ही वह दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में दो बार एक मैच 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

उनसे पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल और श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने ही दो बार एक मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा किया। 

ताहिर साउथ अफ्रीका के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके नाम 60 विकेट दर्ज हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने डेल स्टेन को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 58 विकेट दर्ज हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें