भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, लिस्ट में सिर्फ एक अंग्रेज

Updated: Mon, Aug 02 2021 15:30 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैड के बीच 4 अगस्त से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है।

दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ अबतक कुल 126 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 48 औऱ भारत ने 29 मैच जीते हैं, जबकि 49 मैच ड्रॉ रहे हैं। आइए जानते हैं टॉप पांच बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए है।

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर भारत-इंग्लैड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सचिन ने इंग्लिश टीम  के खिलाफ 32 टेस्ट मैचों की 53 पारियों में अपने बल्ले का दम दिखाते हुए 2535 रन बनाए है। जिसमें उनके नाम 7 शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं और उनके उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 193 रन रहा है।

सुनील गावस्कर

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के बल्ले के कहर से हर गेंदबाज वाकिफ है। गावस्कर ने अपने क्रिकेट करियर में इंग्लैड के खिलाफ 38 टेस्ट मैचों में 67 पारियां खेली है जिसमें उन्होनें 2483 रन जड़े है। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 16 अर्धशतक जड़ने और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 221 रन रहा।

 

एलिस्टर कुक

इंग्लैंड टीम के पूर्व ओपनर एलिस्टर कुक भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच खिलाड़ियों में अकेले अंग्रेज खिलाड़ी है। कुक ने भारत के खिलाफ 30 मैचों में 54 पारियां में 2431 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 शतक औऱ 9 अर्धशतक जड़े, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 294 रन रहा।

राहुल द्रविड़

द वॉल के नाम से मशहुर राहुल द्रविड़ ने इंग्लैड के खिलाफ काफी रन बटोरे। द्रविड़ ने 21 टेस्ट मैचों की 37 पारियों में 1950 रन बनाए है। जिसमें उन्होंने 7 शतक औऱ 8 अर्धशतक जड़े और उनका बेस्ट स्कोर 217 रन रहा।

गुंडप्पा विश्वनाथ

गुंडप्पा विश्वनाथ इंग्लैंड के खिलाफ 21 टेस्ट मैचों की 37 पारियों में 1880 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 14 अर्धशतक जड़े, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 222 रन था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें