ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में कोहली तोड़ सकते है सचिन का ये महारिकॉर्ड

Updated: Mon, Dec 23 2024 22:33 IST
Image Source: Google

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर चल रही है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते है। 

कोहली ने MCG पर छह पारियों में 52.66 की औसत से 316 रन बनाए हैं। कोहली, एमसीजी पर एक भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से 134 रन दूर है। मास्टर ब्लास्टर के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 10 पारियां में 449 रन दर्ज है। MCG पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में अजिंक्य रहाणे दूसरे स्थान पर है। उन्होंने 6 पारियों में 369 रन बनाये है। 

MCG पर भारतीय द्वारा सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी 

सचिन तेंदुलकर: 10 पारियों में 449 रन 

अजिंक्य रहाणे: 6 पारियों में 369 रन 

विराट कोहली: 3 पारियों में 316 रन 

वीरेंद्र सहवाग: 4 पारियों में 280 रन 

राहुल द्रविड़: 8 पारियों में 263 रन

विराट कोहली अभी तक इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने के बाद वो अगली पारियों में सिर्फ 26 रन ही अपने नाम कर पाए थे। उनका आउट होना इसलिए भी सवालों के घेरे में है क्योंकि सीरीज में अब तक वह ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को खेलने के चक्कर में लगातार आउट हो रहे है। 

BGT 2024-25 के आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, देवदत्त पडिक्कल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, तनुश कोटियन।

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

BGT 2024-25 के आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्ड्सन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें