141 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड के लिए टॉप 5 गेंदबाजी प्रदर्शन

Updated: Wed, Aug 01 2018 13:44 IST
Top five The best bowling figures for England (ICC)

भारत के खिलाफ एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपना 1000वां टेस्ट मैच खेलेगी। इंग्लैंड ने अपना पहला टेस्ट मैच मार्च 1877 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंडर में खेला था। आइए जानते हैं 141 साल के टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड के गेंदबाजों द्वारा एक पारी में किए गए टॉप 5 गेंदबाजी प्रदर्शन।

जिम लेकर

इंग्लैंड के लिए एक पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड महान जिम लेकर के नाम है। लेकर ने जुलाई 1956 में चिर-प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में 51.2 ओवरों में 53 रन देकर 10 विकेट हासिल किए थे। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

जॉर्ज लोहमान

जॉर्ज लोहमान ने मार्च 1896 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहनसबर्ग में खेले गए मुकाबले में 14.2 ओवर में 28 रन देकर 9 विकेट हासिल किए थे। बता दें कि इस मैच में एक ओवर 5 गेंद का था।

 

जिम लेकर 

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी जिम लेकर ही हैं। लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले ए जिस मुकाबले में एक पारी में दस विकेट हासिल किए थे, उस मैच की पहली पारी में उन्होंने 16.4 ओवरों में 37 रन देकर 9 विकेट हासिल किए थे।

 

डेवन मैल्कम

तेज गेंदबाज डेवन मैल्कम ने अगस्त 1994 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए मुकाबले में 16.3 ओवरों में 57 रन देकर 9 विकेट हासिल किए थे।  

 

सिडनी बर्न्स

महान गेंदबाज सिडनी बर्न्स ने दिसंबर 1913 में साउथ अफ्रीका के खिाफ जोहनसबर्ग में खेले गए मुकाबले में 38.4 ओवरों में 103 रन देकर 9 विकेट लिए थे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें