ट्रेंट बोल्ट ने गजब कर दिया, 37 गेंद पर खेली तूफानी 61 रन की पारी

Updated: Wed, Oct 10 2018 19:44 IST
Twitter

10 अक्टूबर। न्यूजालैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपनी बल्लेबाजी का जादू बिखेरकर हर किसी को हैरान कर दिया है। ट्रेंट बोल्ट ने प्लंकेट शील्ड टूर्नामेंट में नॉर्थर्न डिस्ट्रिक्स के लिए खेलते हुए ओटागो के खिलाफ मैच में धमाल कर दिया और 37 गेंद पर धमाकेदार 61 रन की पारी खेल दी।

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

ट्रेंट बोल्ट की धमाकेदार पारी में सबसे हैरानी की बात ये रही कि उन्होंने मार्क क्रेग के एक ओवर में 28 रन बटोरने का कमाल कर दिखाया।

बोल्ट ने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के जमाए। बोल्ट जब बल्लेबाजी करने आए तो नॉर्थर्न डिस्ट्रिक्स के 8 विकेट 59 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद जो हुआ उसकी कल्पना किसी ने नहीं करी थी। ट्रेंट बोल्ट के द्वारा बनाया गया 61 रन उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर है।

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

ट्रेंट बोल्ड की तूफानी पारी के कारण नॉर्थर्न डिस्ट्रिक्स की टीम ने 136 रन बनानें में सफल रही। जिसके बाद ओटागो की टीम केवल 108 रन ही बना पाई। लेकिन दूसरी पारी में ओटागो की बल्लेबाजी सुधरी और नॉर्थर्न डिस्ट्रिक्स से 60 रन आगे हो गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें