रणजी ट्रॉफी : युवराज, मनन की बदौलत पंजाब ने ड्रॉ मैच से लिए अंक
दिल्ली, 30 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। कप्तान युवराज सिंह (260) और मनन वोहरा (224) के नायाब दोहरे शतकों की बदौलत पंजाब ने फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए मैच में बड़ौदा के साथ मैच ड्रॉ करा लिया और तीन अहम अंक भी ले लिए। दिवाली पर टीम इंडिया ने देश वासिया को दिया जीत का तोहफा: PHOTOS
कप्तान दीपक हुड्डा (293) की बदौलत पहली पारी में 529 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने वाली बड़ौदा को ठोस जवाब देते हुए पंजाब ने युवराज और मनन की बदौलत 670 बना दिए।
पंजाब के लिए पहली पारी में संदीप शर्मा ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए, वहीं बड़ौदा के लिए स्वप्निल सिंह ने भी पंजाब के चार विकेट चटकाए।
दो विकेट पर 452 रन से आगे खेलने उतरी पंजाब के दोनों नाबाद शतकवीरों युवराज और मनन ने पिछले दिन की साझेदारी को उसी अंदाज में आगे बढ़ाना शुरू किया।
युवराज और मनन ने तीसरे विकेट के लिए 343 रनों की साझेदारी की। मनन के जाने के बाद युवराज ने गुरकीरत सिंह (55) के साथ चौथे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को पहली पारी के आधार पर बढ़त दिला दी।
युवराज ने 370 गेदों की अपनी पारी में 26 चौके और चार छक्के जड़े। युवराज सिंह का वाइफ है बेहद खूबसूरत और बोल्ड, देखकर आपका दिल धड़क जाएगा
मैच के अंतिम दिन रविवार का खेल समाप्त होने तक बड़ौदा ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 37 रन बना लिए थे, हालांकि बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद वे इस मैच से सिर्फ एक अंक ले पाए।
वहीं पंजाब ने इस मैच से तीन अंक हासिल किए और ग्रुप-ए की अंकतालिका में एक स्थान के लाभ के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गए।