T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के खिलाफ खेल सकते हैं भारत के 3 पूर्व क्रिकेटर,2012 में जिताय़ा था वर्ल्ड कप

Updated: Mon, Jan 22 2024 15:08 IST
Image Source: Google

2012 अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे कप्तान उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand), हरमीत सिंह (Harmeet Singh) और स्मित पटेल (Smit Patel) इस साल अमेरिका में भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। क्रिकबज की खबर के अनुसार हरमीत और स्मित अमेरिका के लिए खेलने के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, वहीं चंद मार्च 2024 में क्वालीफाई कर जाएंगे। भारत को टी-20 वर्ल्ड कप में अमेरिका के खिलाफ भी मुकाबला खेलना है।  

 

चंद ने क्रिकबज से कहा, “ कुछ ऐसा जो बेहद अजीब होगा (हंसते हुए), लेकिन जब से मैं भारत से रिटायर हुआ हूं, मेरा अगला लक्ष्य हमेशा भारत के खिलाफ खेलना था, और मैं किसी बुरे ख़्याल में नहीं हूँ लेकिन दुनिया की बेस्ट टीम के ख़िलाफ़ ख़ुद को परखने को उत्सुक हूँ।"

2012 अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़कर चंद सुर्खियों में आए थे। कई साल तक घरेलू क्रिकेट के बाद वह 2021 में संन्यास लेकर अमेरिका चले गए। जहां उन्होंने सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स के अपनी कप्तानी में माइनर लीग क्रिकेट टी20 खिताब जिताया। 

माइनर लीग क्रिकेट के तीन सीजन में चंद ने 43 की औसत से 1500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। 

चंद इंडिया ए के लिए खेलने के दौरान वह  अक्षर पटेल,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, और संजू सैमसन के लिए खेल चुके हैं। 

हरमीत 2020 में भारत छोड़कर क्रिकेट खेलने के लिए अमेरिका शिफ्ट हो गए थे। हरमीत मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे औऱ वह रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के साथ खेल चुके हैं।

Also Read: Live Score

विकेटकीपर बल्लेबात स्मित पटेल ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में नाबाद 62 रन की पारी खेली थी। वह गुजरात, त्रिपुरा औऱ बडौदा के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले। गुजरात की अंडर 19 टीम में उनती कप्तानी में जसप्रीत बुमराह भी खेल चुके हैं। बड़ौदा के लिए 2020 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के बाद वह अमेरिका शिफ्ट हो गए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें