T20I से लिए संन्यास से अभी भी नहीं उबरे है हिटमैन रोहित, कहा- एहसास ऐसा है जैसे....

Updated: Thu, Aug 01 2024 19:25 IST
Image Source: Google

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने जून में हुआ टी20 वर्ल्ड कप जीता था। वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। अब 2 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले रोहित ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। रोहित ने कहा कि टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का एहसास ऐसा है जैसे मुझे एक सीरीज के लिए आराम दिया गया है जैसा कि पहले होता था। 

कप्तान रोहित ने कहा कि, "फिलहाल, टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का एहसास ऐसा है जैसे मुझे एक सीरीज के लिए आराम दिया गया है जैसा कि पहले होता था, और बड़े टूर्नामेंट आने वाले हैं और हमें फिर से टी20 इंटरनेशनल के लिए तैयार होना होगा। मुझे अब भी ऐसा लगता है , इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं पूरी तरह से बाहर हूं।"

उन्होंने भारतीय टी20 क्रिकेट के भविष्य पर भी बात की, खासकर सूर्यकुमार यादव की लीडरशिप पर, जिनकी कप्तानी में टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से20 इंटरनेशनल सीरीज जीती थी। रोहित ने कहा कि, "T20I कप्तान के रूप में सूर्या के शुरुआती दिन है। अच्छी शुरुआत है, लेकिन उसे थोड़ा और काम करने दीजिए।"

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज की बात करें तो रोहित के साथ विराट कोहली भी वापसी कर रहे है। रोहित के साथ-साथ विराट ने भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। आपको बता दे कि रोहित और विराट ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से कोई वनडे नहीं खेला है। 

श्रीलंका बनाम भारत के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का शेड्यूल 

पहला वनडे- 2 अगस्त, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

दूसरा वनडे- 4 अगस्त, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

तीसरा वनडे- 7 अगस्त, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, हर्षित राणा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें