रणजी ट्रॉफी: उत्तर प्रदेश ने हरियाणा को 110 रनों पर किया ढेर,इस खिलाड़ी ने झटके 7 विकेट
रोहतक, 30 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| सौरभ कुमार (7/33) की शानदार गेंदबाजी के दम पर उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी मैच के पहले दिन रविवार को हरियाणा की पहली पारी 110 रनों पर समेट दी। चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम पर जारी इस मैच में हरियाणा ने भी करारा जवाब देते हुए अजीत चहल (5/16) और हर्षल पटेल (3/32) की के दम पर उत्तर प्रदेश की पहली पारी 133 रनों पर समाप्त कर दी।
हरियाणा के लिए पहली पारी में केवल हिमांशु राणा ने सबसे अधिक 50 रन बनाए। इसके अलावा, कोई भी खिलाड़ी 20 रनों का योगदान भी नहीं दे सका।
उत्तर प्रदेश के लिए पहली पारी में रिंकु सिंह ने अपने बल्ले से सबसे अधिक 43 रन बनाए। रिंकु के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज अधिक समय तक मैदान पर नहीं टिक सका।
अपनी दूसरी पारी में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक हरियाणा ने बिना कोई विकेट गंवाए 10 रन बनाए हैं।
बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम पर जारी एक अन्य मैच में जम्मू एवं कश्मीर की ओर से मिले बल्लेबाजी के आमंत्रण को स्वीकार कर असम ने पहली पारी में सभी विकेट गंवाकर केवल 128 रन ही बनाए।
असम की पहली पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और मृनमॉय दत्ता ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। वह इस पारी में नाबाद रहे।
जम्मू एवं कश्मीर के लिए रोहित शर्मा और उमर नजीर मीर ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए, वहीं इरफान पठान और रसिख सलाम को दो-दो सफलताएं मिली।
मुख्तर हुसैन (5/39) और अरुप दास (3/52) की गेंदबाजी से अच्छी प्रतिक्रिया देकर असम ने जम्मू एवं कश्मीर की पहली पारी 144 रनों पर समाप्त कर दी। कामरान इकबाल (64) ने मेहमान टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, इरफान ने 35 रनों का योगदान दिया।
इसके बाद असम ने स्टम्प्स तक बिना कोई विकेट गंवाए अपनी दूसरी पारी में छह रन बनाए हैं।
ओडिशा ने पालम-ए स्टेडियम में जारी मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्विसेस के खिलाफ अभिषेक राउत (56) के अर्धशतक और कप्तान बिपलब सामंत्रे की ओर से दिए गए 41 रनों के योगदान से 177 रनों का स्कोर खड़ा किया है।
इस पारी में सर्विसेस के लिए अरुण बमल ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं दिवेश पथानिया और सच्चिदानंद पांडे को दो-दो सफलताएं मिली।
त्रिपुरा ने कीनन स्टेडियम में जारी मैच में झारखंड से मिले पहले बल्लेबाजी करने के आमंत्रण के बाद पहले दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट के नुकसान पर 247 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया है।
उदियान बोस (44), राजिब साहा (नाबाद 43), निरुपम सेन (35) और बिशाल घोष (36) की बल्लेबाजी से त्रिपुरा ने यह स्कोर खड़ा किया है। झारखंड के लिए राहुल शुक्ला ने तीन और आशीष कुमार तथा अनुकूल रॉय को दो-दो सफलताएं मिली।
गोवा क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी ग्राउंड पर जारी मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा ने स्नेहल सुहास (48), अमोघ सुनील (44) और अमूल्य पांडरेकर (नाबाद 36) की संतुलित बल्लेबाजी से पहली पारी में राजस्थान के खिलाफ 244 रनों का स्कोर खड़ा किया है।
राजस्थान के लिए इस पारी में राहुल चहर ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। इसके बाद दिन का खेल समाप्त होने तक टीम ने अपनी पहली पारी में एक भी विकेट न गंवाते हुए 20 रन बना लिए हैं।