रणजी ट्रॉफी: अंशुल कंबोज का ऐतिहासिक प्रदर्शन, एक पारी में झटके सभी 10 विकेट

Updated: Fri, Nov 15 2024 13:32 IST
Image Source: IANS
Anshul Kamboj: हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बनकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले कुल छठे भारतीय गेंदबाज भी हैं।

कंबोज ने लाहली के चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच के तीसरे दिन 30.1 ओवर में 49 रन देकर 10 विकेट चटकाकर यह अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने अपने 19वें प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में 50 विकेट भी पूरे किए।

कंबोज रणजी ट्रॉफी मैच में सभी दस विकेट लेने वाले गेंदबाजों की उस लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिसमें प्रेमांसु चटर्जी भी शामिल हैं, जिन्होंने 1956 में बंगाल-असम मैच में 20 रन देकर 10 विकेट लिए थे और प्रदीप सुंदरम ने 1985 में राजस्थान-विदर्भ मैच में 78 रन देकर 10 विकेट लिए थे।

दूसरे दिन आठ विकेट लेने के बाद कंबोज ने तीसरे दिन का खेल शुरू किया और बेसिल थंपी और शॉन रोजर को जल्दी आउट करके शानदार दस विकेट पूरे किए।

सितंबर में, आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में दलीप ट्रॉफी खेलों के दौरान, कंबोज ने 8-69 विकेट लिए थे और देबाशीष मोहंती (10/46) और अशोक डिंडा (8/123) के बाद टूर्नामेंट में आठ विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए थे।

करनाल के रहने वाले कंबोज पिछले सीजन में 10 मैचों में 17 विकेट लेकर चर्चा में आए थे और हरियाणा को विजय हजारे ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए तीन मैच खेले और दो विकेट लिए। कंबोज ने पिछले महीने ओमान में इमर्जिंग मेन्स एशिया कप में इंडिया 'ए' के ​​लिए खेला और तीन मैचों में चार विकेट लिए।

करनाल के रहने वाले कंबोज पिछले सीजन में 10 मैचों में 17 विकेट लेकर चर्चा में आए थे और हरियाणा को विजय हजारे ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें