Virat Kohli: भारतीय टेस्ट टीम कप्तान विराट कई बार अपने डांस मूव दिखाते नज़र आए हैं। विराट का डांस उन्हीं की तरफ फैंस के बीच काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में सेंचुरियन में टेस्ट जीतने के बाद कोहली एक बार फिर थिरकते नज़र आए हैं।
सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो खुब वायरल हो रहा है, सिर्फ तीन सेकेंड के इस वीडियो में विराट हाथ में कुछ सामान पकड़े, होटल स्टाफ के लोगों के साथ नाचते नज़र आ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर विराट मैदान पर और मैदान के बाहर भी डांस करते कैमरे में कैद हो चुके हैं। विराट का ये डांस स्पेशल माना जा रहा है, क्योंकि विराट की सेना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में जीत दर्ज की है।
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की टीम 1-0 से आगे है। भारत ने पहला टेस्ट 113 रनों से जीता है। सीरीज का दूसरा मैच 3 से 7 जनवरी तक जोहानसबर्ग में खेला जाना है। भारत को साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद वहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। जो कि 19 जनवरी से शुरू होगी।